जिंदगी इक खेल है कोई पास है कोई फेल है। किस्मत उछाला सिक्का है कभी हैड है कभी टेल है। किसको यहां पर क्या मिला सब दम खम की देन है। हर मोड पर है कतारे यूं वर्ल्ड कप टिकट की सेल है।...
तेरे प्यार की खुशबू ओर भी बढ जाती है जब खिडकी के बाहर से बारिश की आवाज आती है प्यार से भीग जाता है दिल का कोना- कोना तेरी इक इक बात मेरी धडकन को महकाती है ------ मिलाप सिंह भरमौरी
थोडा उत्सुक हूँ ,थोडा डर रहा हूँ । तेरे आने का इंतजार कर रहा हूँ । उछाल कर के सिक्का ख्वाबों का । मैं अपनी किस्मत को पढ रहा हूँ । -------- मिलाप सिंह भरमौरी
मौका ही कब देता है यह संभलने का बैलेंस सब बिगाड देता है यह चलने का कभी एक्सीडेंट तो कभी दंगा फसाद बहुत बडा कारण है नशा किस्मत बिगडने का ---- मिलाप सिंह भरमौरी