तेरा प्यार

तेरे प्यार की खुशबू
ओर भी बढ जाती है

जब खिडकी के बाहर से
बारिश की आवाज आती है

प्यार से भीग जाता है
दिल का कोना- कोना

तेरी इक इक बात मेरी
धडकन को महकाती है

------ मिलाप सिंह भरमौरी

Comments

Popular posts from this blog

Najar ka asar

सौहार्द