बहुत दिनों से उनसे बात नहीं हुई है।
बादल तो बहुत आए, पर बरसात नहीं हुई है।
ये बरसेंगे जरूर मेघ और बुझेगी तिशनगी भी।
अभी हवाओं की नमी से ,उस कद्र मुलाकात नहीं हुई है।
यह असर है बस इक तेरी नजर का जो दे गई काम मुझे जिंदगी भर का उलझा दिया उसे तूने रिश्तों के भंवर में जो भूल जाता था अक्कसर रास्ता अपने घर का ... मिलाप सिंह भरमौरी
खूब लडे तुड़वाए सिंग समय - समय पर फिर मारेंगे डिंग। फिर भी मिलकर जोतेगें खेत जिसमें फसलें उगेंगी अनेक। तोड़ी हैं मेंडे गर आज तो खुशहाली भी हम ही लाएंगे। जो आज देख के खुश हो रहे लड़ाई वो कल हमारे सौहार्द से जल जाएंगे। ......मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment