सम्मान
न सरहद पर वह शहीद हुआ था।
और न ही आजादी की लडी लडाई थी।
नेता इसलिए बन गया वो कई बार
क्योंकि उसने जनता मूर्ख बनाई थी।
अगर अपना पैसा नहीं लगाया उसने
तो उसे मुफ्त का इतना सम्मान क्यों है।
इन सरकारी पैसे से बने संस्थानों पर
किसी व्यक्ति विशेष का नाम क्यों हैं।
......... मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment