अभिनंदन का अभिनंदन
अभिनंदन
भारत माँ के जयकारे
दुश्मन के घर में लगाने वाले
अभिनंदन का अभिनंदन है
दुश्मन को धूल चटाने वाले
अभिनंदन का अभिनंदन है।
सरहद पार पताका फहराई
बाज से जिसने चिड़िया लड़ाई
पाक का क्रंदन करने वाले
अभिनंदन का अभिनंदन है।
गौर्वान्वित है हर भारतवासी
वाह ! देख शौर्य की पराकाष्ठा
जिसने जन्मे वीर योद्धा ऐसे
उस भारत -भूमि को वन्दन है
आज कहता है हर भारतवासी
अभिनंदन का अभिनंदन है।
........ मिलाप सिंह भरमौरी
हमें अपनी सेना पर गर्व है।
।।जय हिंद।।
Comments
Post a Comment