असर तेरा
इस तरह हो रहा है
मुझ पर असर तेरी मोहब्बत का l
कि किस्सा आम -सा बन गया है
जुबाँ की बगावत का l
कहना कुछ होता है
और कह कुछ जाता हूँ मैं l
बात - बात पर नाम तेरा लेना
हिस्सा सा बन गया है मेरी आदत का l
.... मिलाप सिंह भरमौरी
इस तरह हो रहा है
मुझ पर असर तेरी मोहब्बत का l
कि किस्सा आम -सा बन गया है
जुबाँ की बगावत का l
कहना कुछ होता है
और कह कुछ जाता हूँ मैं l
बात - बात पर नाम तेरा लेना
हिस्सा सा बन गया है मेरी आदत का l
.... मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment