Holi dharmshala road
होली- धर्मशाला सड़क
एक ख्वाइश है इस दिल में
न जाने कब वह पूरी होगी
होली से धर्मशाला को सड़क बनेगी
और 200 किलोमीटर कम दूरी होगी
जब भी इस सड़क के सर्वे की खबर आती है
रुह अंदर तक तर हो जाती है
पर धीरे धीरे रुक जाती है बातें सब
बस यह सड़क बातों तक ही रह जाती है
न जाने कब बनेगी यह हकीकत
पूरी होगी यह जरुरत
पिछली पीढी से पाले हुए हैं
इलाका वासी यह हसरत
इस सड़क से सिर्फ होली को ही नहीँ फायदा होगा बहुत बड़ा इसके लाभ का दायरा होगा
पूरा भरमौर, छतराडी ,लिल बेलज इत्यादि
इससे फायदा उठाएगा
बैजनाथ ,पालमपुर ,धर्मशाला, उतरौला
सब भरमौर से जुड़ जाएगा
............. मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment