नीर निरंतर नदी का बहता l पल पल में है इक पल घटता ll तरह तरह की आवाजें हैं l पपीहा पेड पे क्या है रटता ll वक्त को देखा आईने में तो l मन ही मन में मन है डरता ll गर्माईश कुछ तीखी सी है l अाग में क...
तू है राहत रूह की l लगती है मीठी धूप सी ll कुदरत का सरमाया है l ये गागर तेरे रूप की ll पर गहराई कैसे मापूं मैं l वक्त के अँधे कूप की ll सच बहुत रोया है तन्हा l तारीफ सुनी जब झूठ की ll ..... मिलाप सि...
अम्बर की ऊंचाई जैसी l समुंदर की गहराई जैसी ll तू मुझमे शामिल है l साथ मेरे परछाई जैसी ll कभी कभी ही दिखती है l लगती है सच्चाई जैसी ll सच में सुंदर लगती है l तान तेरी अँगडाई जैसी ll ..... मिलाप स...
सच्चे झूठे कितने खाव कभी अँगीठी कभी अलाव पुंज बिखेरे तारे कितने मांगे कोई मन्नत का ताज आधी रात को सन्नाटा है मन में है कोई उसके राज वक्त के साय में हलचल है बजा रहा है वो कैसा ...
तेरी मोहाब्त से दुनिया सजाते रहेंगे काफिला अपनी बफाओं का बनाते रहेंगे सित्तम चाहे कर ले वो कितने भी हम पे चाहत को यूहीं अपनी हम निभाते रहेंगे टुटेगी कैसे यह खुमारी जहन से ...
नजरों की नजरों से जब बात हुई,,,,,,l खबर न रही कोई कब दिन से रात हुई दोस्ती हो गई फिर बहारों से अपनी,,,,l चांद सितारों की संग हमारे बारात हुई l ओर ज्यादा जीने को जी करता है,,,,,l कितनी प्यारी स...