आज से न धोखा करो
हर वक़्त यूं ही न सोचा करो।
कभी मन को भी टोका करो।
अनदेखे हुए कल के खातिर
अपने आज से न धोखा करो।
जहां जो भी है बस आज है
तुम बर्बाद न यह मौका करो।
सबक कई हैं अगल -बगल में
इन्हें देखकर कुछ चौंका करो।
....... मिलाप सिंह भरमौरी
हर वक़्त यूं ही न सोचा करो।
कभी मन को भी टोका करो।
अनदेखे हुए कल के खातिर
अपने आज से न धोखा करो।
जहां जो भी है बस आज है
तुम बर्बाद न यह मौका करो।
सबक कई हैं अगल -बगल में
इन्हें देखकर कुछ चौंका करो।
....... मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment