प्रसव
जब कोई महिला प्रसव के लिए
अस्पताल में आती है
एक से बढकर एक महारती की
लाइन सी लग जाती है
चपरासी हो या सफाई कर्मचारी
नर्स हो या असली डाक्टर
हर कोई हाथ डालने लग जाता है
उनको इस प्रक्रिया में जैसे
बहुत मजा आता है
कुछ छछूंदर तो हद कर देते हैं
सभी वस्त्रों को खोलने को कह देते हैं
महिला डॉक्टर तो कहीं ही मिलती हैं
ज्यादातर पुरुषों की ही भीड रहती हैं
इतनी आबादी वाले इस देश में
महिला डॉक्टर की कमी क्यों है
अंदर पुरुष क्या क्या करते हैं
यह सिर्फ महिलाओं को ही पता है
-------मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment