हार नहीं होती

बिना हाथ चलाए कभी
नैइया पार नहीं होती

काट सके सच्ची लगन को
ऐसी कोई धार नहीं होती

चाह रख मंजिल को पाने की
दिल में हमेशा

क्योंकि चाहने वालों की
कभी हार नहीं होती

क्योंकि चाहने वालों की
कभी हार नहीं होती ।

   ..... मिलाप सिंह भरमौरी

Comments