किचन शायरी

अपनी गलती का पता चलते ही
उसे जल्दी से सुधार लेना चाहिए।

क्योंकि आगे चलकर
रास्ते ओर भी जटिल हो जाते हैं।

ठीक वैसे ही जैसे
रात के छोडे हुए बर्तन
सुबह कठिनाई से साफ होते हैं ।

लेकिन अगर उन्हे ताजा ताजा धो लो तो
तुरंत धुल जाते हैं।

          ........ मिलाप सिंह भरमौरी

Comments