Posts

Jab bhi yad aati hai

जब भी याद  आती है तो दिल  उदास होता है तुमसे दूर होने का  बहुत बुरा एहसास होता है जैसे मुझे काटने को आती है ये दिवारे घर की और फिर चुपके से यह मासूम पूरी रात रोता है         ............ मि...

रूमाल

कैसी हालत है मेरी तेरे बिन,, तुझको कुछ एहसास नहीं है।। जैसे नाक बह रही है महफिल में, और रुमाल पास नहीं है।।   ...... मिलाप सिंह भरमौरी

बच कर रहना

बच कर रहना उनसे जो खिलाते पिलाते हैं कुछ ही समय बाद वो असर भी दिखाते हैं अगर बन न पाए फिर भी कोई काम उनका तो ओर कुछ नहीं तो तू तडाक पर ही उतर आते हैं ......... मिलाप सिंह भरमौरी

सूख चुके हैं पत्ते

कई बार मन में यह ख्याल आते हैं चलो इक बार फिर उस मोड पर जाते हैं ______________________________ याद कर के उन हसीन लम्हों को तन्हाई में कुछ पल फिर से मुस्कुराते हैं ______________________________ सूख चुकी है मिट्टी तपन है अब हर ओर ...

Aapko nhi pata

तुझे नहीं पता कितना चाहते हैं तुझको आप ही लगते हैं दूर से देखते है जिसको तेरा ही ख्याल रहता है हरपल मेरे दिल में क्या कभी सच में तुम भी चाहोगी मुझको ..... मिलाप सिंह भरमौरी

Apana samajh lete hai

फिर अपना ही समझ लेता हूँ तुझको अनजाने में ही अगर देख लो तुम मुझको न जाने क्या क्या खाब सजा लेता हूँ फिर मैं कोई बात अगर कर लो मुझसे तुम तो                     ....मिलाप सिंह भरमौर...

Sab tere habale

सब तेरे हवाले कर रखा है जो भी कर तु तेरी मर्जी कुछ मांगूगा गर तुमसे तो वो होगी मेरी खुदगर्जी बदल के रख दूँ तुफानों को एेसी भी  मैं ढाल नहीं हूँ पर्वत का सीना चीर के रख दूँ तिनक...