जब भी याद आती है तो दिल उदास होता है तुमसे दूर होने का बहुत बुरा एहसास होता है जैसे मुझे काटने को आती है ये दिवारे घर की और फिर चुपके से यह मासूम पूरी रात रोता है ............ मि...
बच कर रहना उनसे जो खिलाते पिलाते हैं कुछ ही समय बाद वो असर भी दिखाते हैं अगर बन न पाए फिर भी कोई काम उनका तो ओर कुछ नहीं तो तू तडाक पर ही उतर आते हैं ......... मिलाप सिंह भरमौरी
कई बार मन में यह ख्याल आते हैं चलो इक बार फिर उस मोड पर जाते हैं ______________________________ याद कर के उन हसीन लम्हों को तन्हाई में कुछ पल फिर से मुस्कुराते हैं ______________________________ सूख चुकी है मिट्टी तपन है अब हर ओर ...
तुझे नहीं पता कितना चाहते हैं तुझको आप ही लगते हैं दूर से देखते है जिसको तेरा ही ख्याल रहता है हरपल मेरे दिल में क्या कभी सच में तुम भी चाहोगी मुझको ..... मिलाप सिंह भरमौरी
फिर अपना ही समझ लेता हूँ तुझको अनजाने में ही अगर देख लो तुम मुझको न जाने क्या क्या खाब सजा लेता हूँ फिर मैं कोई बात अगर कर लो मुझसे तुम तो ....मिलाप सिंह भरमौर...
सब तेरे हवाले कर रखा है जो भी कर तु तेरी मर्जी कुछ मांगूगा गर तुमसे तो वो होगी मेरी खुदगर्जी बदल के रख दूँ तुफानों को एेसी भी मैं ढाल नहीं हूँ पर्वत का सीना चीर के रख दूँ तिनक...