कच्चा नहीं होता
हर आम हरा कच्चा नहीं होता।
जो कोलेज जाए बच्चा नहीं होता।
भारी पड जाता है कभी न कभी
नशा गरूर का अच्छा नहीं होता।
गरीब को सताओगे क्या पाओगे
अमीर से तो कोई धक्का नहीं होता।
जो बांध सके किसमत को खूंटे से
ऐसा तो कोई भी रस्सा नहीं होता।
........ मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment