सताने भी आएंगे
पूछ कर हाल बहाने से
लोग सताने भी आएंगे।
याद दिला कर लम्हों की
एहसान जताने भी आएंगे।
तू सोचना मत ज्यादा
बदले हुए चेहरे देखकर ।
जब बढोगे मंजिल की तरफ
लोग गिराने भी आएंगे।
..... मिलाप सिंह भरमौरी
पूछ कर हाल बहाने से
लोग सताने भी आएंगे।
याद दिला कर लम्हों की
एहसान जताने भी आएंगे।
तू सोचना मत ज्यादा
बदले हुए चेहरे देखकर ।
जब बढोगे मंजिल की तरफ
लोग गिराने भी आएंगे।
..... मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment