सताने भी आएंगे

पूछ कर हाल बहाने से
लोग सताने भी आएंगे।

याद दिला कर लम्हों की
एहसान जताने भी आएंगे।

तू सोचना मत ज्यादा
बदले हुए चेहरे देखकर ।

जब बढोगे मंजिल की तरफ
लोग गिराने भी आएंगे।

..... मिलाप सिंह भरमौरी

Comments

Popular posts from this blog

Najar ka asar

सौहार्द