चुप हो जाना चाहिए
जब रास्ता न दिखाई दे तो
रुक जाना चाहिए।
खतरा हो सिर फूटने का तो
झुक जाना चाहिए।
अरे गलत राय बनेगी तेरी
उल्टी सीधी बातों से ।
जब कुछ भी समझ न आए तो
चुप हो जाना चाहिए।
...... मिलाप सिंह भरमौरी
जब रास्ता न दिखाई दे तो
रुक जाना चाहिए।
खतरा हो सिर फूटने का तो
झुक जाना चाहिए।
अरे गलत राय बनेगी तेरी
उल्टी सीधी बातों से ।
जब कुछ भी समझ न आए तो
चुप हो जाना चाहिए।
...... मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment