Posts

Showing posts from May, 2015

Rooth jate hai

कहने को तो बस वो हमसे रूठ जाते हैं उन्हें क्या पता इससे कितने हम टूट जाते हैं नफरत सी होने लगती है हर शय से हमें जीने के  खाव सभी जैसे मन से ही छूट जाते हैं ----- मिलाप सिंह भरमौरी

रख कर हाथ रुखसारों पर

रख कर हाथ रुखसारों पर मेरी याद में खोए होंगे । अंबर से इक बूँद गिरी है शायद वो वहाँ रोए होंगे । गवारा न था हमसे बिछुडना पल भर भी इक तन्हा रहना । मेरे बिन उस उजली छत पर कैसे वो तन...

छत पर मंजा

छत पर मंजा रस्सी वाला । तानी मच्छरदानी बांस से । चांद दिखे अम्बर पर पूरा । आए नाम तेरा हर सांस से । ------ मिलाप सिंह भरमौरी

तेरे गम से

बस तेरे नाम से मेरा नाम जुडा रहे । इससे नहीं फर्क बेवफाई या वफा करे । कुछ तो हो तेरे नाम का पास मेरे । तेरे गम से बेशक मेरा दिल भरा रहे ।   ------- मिलाप सिंह भरमौरी

Sample fail

बडे बडे ब्रांड सुंदर सुंदर पैकिंग पैकिंग के अंदर यह क्या बेच रहे हैं लेकिन मैगी के सैंपल फेल दवाईयों के सैंपल फेल सिविल सप्लाई का आटा फेल चल रहा है यह क्या खेल पैसा पैसा है ...

दुनिया तो है

किस पर करें भरोसा । हर तरफ है धोखा । न सांसो की कोई गिनती न पल का कोई मौका । शायद हकीकत वो जानता है रोता है वो जो बच्चा । मान बैठे इसे अपना जीवन दुनिया तो है इक झरोखा । ------ मिलाप सिं...

खूशबू की बौछारे

इक पुडिया है खावो की बंद खुल जाए तो क्या क्या हो जाए किस्मत अपनी जाग उठे सारे गम सहरा में सो जाएँ खत्म हो जाए आंख मिचौली दिल में अपने दिल खो जाए बरसे हरसूं खूशबू की बौछारे हर म...

खूशबू की बौछारे

इक पुडिया है खावो की बंद खुल जाए तो क्या क्या हो जाए किस्मत अपनी जाग उठे सारे गम सहरा में सो जाएँ खत्म हो जाए आंख मिचौली दिल में अपने दिल खो जाए बरसे हरसूं खूशबू की बौछारे हर म...

रेखा खींच

किसी ओर तरीके से तू रेखा खींच देखा न करो मुझको सब लोगों के बीच बडी शर्म सी आती है मुझको जब करते हो इशारे हो जाता है मन मेरा बडा भयभीत -------- मिलाप सिंह भरमौरी

अधरों से

मत देखो बेसब्रों से । लगते हैं तीर नजरों से । जब होते हैं यह आर पार । निकलती है आह ! अधरों से । ------ मिलाप सिंह भरमौरी

गर्मी में

सूरज ने अब पकड बनाई हर ओर मची है त्राहि- त्राहि बदन हुआ पसीने से गीला अंदर बाहर हरसूं गर्मी छाई । नदी -नाले सब सूख रहे हैं पशु पक्षियों की शामत आई । कूलर पंखे सब फेल हो रहे गर्म ...

गेंग रेप

गेंग रेप ------------- बहुत बडा अपराध किया है तुमने इक लडकी को बर्बाद किया है गरीब है वो बच जाओगे तुम यह कैसे तुमने समझ लिया है चुप है वो तो क्या हुआ सब लोगों को कैसे चुप करवाओगे उसको तो ख...

गेंग रेप

अब तो चुप्पी तोडो हिमाचल की निर्भया तुम तेरे दर्द से कितनों की देखो आंखें हुई है नम तेरे चुप रहने से वो दरिंदे न पकडे जाएगें पता नहीं कितनो को वो फिर से शिकार बनाएंगे तेरे म...

जब याद तुम्हारी आती है

जब याद तुम्हारी आती है इन आँखों से आँसू बहते हैं सूनी सी लगती है दुनिया सारी पल पल दर्द को सहते हैं है कोने कोने में तेरी याद बसी तू था तो अब क्यों दिखता नहीं अरे तुझको क्या है ...

छोड दिल उसको

चल छोड दिल अब रहने दे । कुछ नहीं  होगा तेरे  कहने से । भूल जा उसको, छोड याद करना । कर मन  को  हल्का  आंसू बहने दे ।        ----- मिलाप सिंह भरमौरी

नशे की तरह

टूट कर शीशे  की तरह  बिखर जाऊँगा। तू आबाद  रहेगी और  मैं उजड जाऊँगा। मै सिर्फ नशे  की  तरह हूँ सुन तेरे लिए । कल सुबह तक तेरे मन से उतर जाऊँगा।        ------- मिलाप सिंह भरमौरी

दिल की बात

दिल की बात जब उनसे कहेंगे पता नहीं क्या  वो हमसे कहेगें दर्द के  हों या  खुशियों  के  हों पर आंखों से जरूर आंसू बहेंगे   ----- मिलाप सिंह भरमौरी

बेबी कविता

छोटा बेबी गया रसोई रसोई में न जब देखा कोई देख के चीनी बेबी ललचाया मुँह में उसके पानी आया बेबी ने चीनी खाने की सोची अलमारी पर चडने को कुर्सी खींची चीनी का डिब्बा हाथ से फिसला ...

दिल कहता है

जब प्यार का दरिया उमडता है। तुमसे मिलने को दिल करता है।         पर बीच में अपने देख के दूरी यह दिल ठंडी आहे भरता है।          मिट जाएगी यह इक दिन दूरी नहीं रहेगी कोई मजबूरी।   ...

जज्बात

कहना कुछ चाहते हैं कर कुछ जाते हैं जब सामने आ जाओ आप बस चुप रह जाते हैं समझ जाओ कभी तो खामोशी का मतलब निकाल कर पता नहीं क्यों मेरे जज्बात दवे रह जाते हैं   ----- मिलाप सिंह भरमौरी

आंसुओं को

आंसुओं को आंखों में दबाया नहीं करते हर घडी किसी को यूँ रुलाया नहीं करते खुद ही समझ जाते हैं कद्र करने वाले 'मिलाप' यूं प्यार को बार बार जताया नहीं करते ------ मिलाप सिंह भरमौरी

मनाने के लिए

तुझको मनाने के लिए अब तू ही बता मैं क्या करूं तेरी खामोशी डसती है बिन बात किए मैं कैसे रहूं हर बात पर जिद्द ठीक नहीं दिल को दुखाना जीत नहीं मान भी जाओ मन के मालिक यह तीखे तीर कै...

लव मैरिज

मान लो कहना बात समझना लव मैरिज कभी न करना कर भी ली है तो कोई बात नहीं फिर आपस में न कभी झगडना क्योंकि समझौता करवाने या तुमको समझाने कोई न आएगा पडेगा फिर जीवन भर अलग अलग रहना ------ ...

Hindu Muslim

बचपन में हम संग संग खेले स्कूल में भी साथ साथ पढे और अब अच्छे पडौसी की तरह सुख दुख में संग संग रहते हैं हिन्दू और मुस्लिम दुश्मन है क्यों कुछ देशों के लोग कहते हैं -------- मिलाप सिं...