जब याद तुम्हारी आती है

जब याद तुम्हारी आती है
इन आँखों से आँसू बहते हैं

सूनी सी लगती है दुनिया सारी
पल पल दर्द को सहते हैं

है कोने कोने में तेरी याद बसी
तू था तो अब क्यों दिखता नहीं

अरे तुझको क्या है खबर हमारी
कैसे बिन तेरे हम रहते हैं

  ------ मिलाप सिंह भरमौरी

Comments

Popular posts from this blog

Najar ka asar

सौहार्द