गेंग रेप
अब तो चुप्पी तोडो
हिमाचल की निर्भया तुम
तेरे दर्द से कितनों की
देखो आंखें हुई है नम
तेरे चुप रहने से
वो दरिंदे न पकडे जाएगें
पता नहीं कितनो को वो
फिर से शिकार बनाएंगे
तेरे मन का हमें पता है
जो तुझ पर बीत रही है
हौसला करो , बहादुर बनो
साहस की हमेशा जीत रही है
त्यागो भविष्य की चिंता
वर्तमान पर प्रहार करो
जेल में सडेगें सब के सब
इक बार तो सामने आकर कहो
नहीं तो लोग अफवाह समझेंगे
अपराधी सारे बचे रहेंगे
सोच मत समाज के बारे में
कि लोग तुम को क्या कहेंगे
इसमें नहीं तेरा अपराध
न तुझ पर लांछन लगाएंगे
नई पीढी तेरा गुण गाएगी
जब वो अपराधी पकडे जाएगें
------ मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment