गेंग रेप
गेंग रेप
-------------
बहुत बडा अपराध किया है
तुमने इक लडकी को बर्बाद किया है
गरीब है वो बच जाओगे तुम
यह कैसे तुमने समझ लिया है
चुप है वो तो क्या हुआ
सब लोगों को कैसे चुप करवाओगे
उसको तो खूब डरा लिया है
सब लोगों को कैसे डराओगे
छोटे हो या बडे घर के अपराधी
इससे पडता कोई फर्क नहीं है
जन भावना सर्वोपरि है यहाँ पर
इंसानियत के आगे कोई तर्क नहीं है
अपनी होशियारी और रसूक से तुम
बहुत दिनों तक नहीं बच पाओगे
बहुत ही जल्दी देखना तुम
हजारों लाखों बद्दुआओं का फल पाओगे
जेल की हवा खाओगे तुम
फांसी पर लटकाए जाओगे
------- मिलाप सिंह भरमौरी
Comments
Post a Comment