जो होता है उसे होने दो

जो होता है उसे होने दो ।
अभी मन को आराम से सोने दो।

खाली पडे हैं खेत कर्म के
उसे मनचाहा बीज बोने दो।

देखते हैं क्या उगता है उसमें
अभी समय को आगे होने दो।

आँखो में सब साफ दिखेगा
इन्हें छींटे मार के धोने दो।

जब गलती अपनी होगी सामने
फिर दिल बहुत करेगा रोने को ।

...... मिलाप सिंह भरमौरी

Comments