Mulakat

बहुत दिनों से उनसे बात नहीं हुई है।
बादल तो बहुत आए, पर बरसात नहीं हुई है।
ये बरसेंगे जरूर मेघ और बुझेगी तिशनगी भी।
अभी हवाओं की नमी से ,उस कद्र मुलाकात नहीं हुई है।

           ........ मिलाप सिंह भरमौरी

Comments